क्या आपको पता है QR Code क्या है (What is QR Code in Hindi) और ये कैसे काम करता है ? मुझे लगता है की आप सभी ने कभी न कभी QR codes को कहीं न नहीं जरुर देखा होगा. छोटे square shaped boxes जिसमे की कुछ अजीब सा pattern बना होता है.
आपके मन में भी ये जरुर आया होगा की आखिर ये है क्या और इसे क्यूँ इस्तमाल किया जाता है. इन्हें आप लोगों ने Advertisement, Billboards या किसी Products के ऊपर जरुर देखा होगा. लेकिन शायद ही किसी को इसे Scan करते हुए देखा होगा.
इस code के पीछे कुछ URL embedded होता है जिसे की हम यदि अपने Smartphones से स्कैन करें तो हमें मालूम चलेगा अन्यथा ये छुपा रहता है. जैसे ही हम उस code को scan करते हैं तो वो हमें किसी एक website के URL में redirect कर देती है. इसी कारण ही उसे बनाया गया है.
वैसे तो बहुत से Internet schemes ऐसे आये और गए लेकिन कोई चीज़ जो सालों से चल रही है वो है यह QR code या Quick Response Code. तो आज हम इस article में ये जानेगे की आकिर ये QR Code क्या होता है और ये कैसे काम करता है. इसी के बारे में आज हम पूरी details में जानेंगे. तो फिर देरी किस बात की चलिए शुरू करते हैं.अनुक्रमदिखाएँ
QR Code क्या है (What is QR Code in Hindi)

QR Code का full form है “Quick Response code”. ये दिखने में Square Barcode के तरह ही हैं जिसे सबसे पहले Japan में develop किया गया था. ये दिखने में traditional UPC barcodes से बिलकुल है जो की horizontal lines की तरह हैं.
लेकिन ये ज्यादा attractive हैं और इसमें ज्यादा information भी store किया जा सकता है. इसके साथ साथ इस बड़ी आसानी से capture किया जा सकता है.
इसकी दूसरी परिभाषा दी जाये तो ये Machine Readable labels होते हैं जिसे computer बड़ी आसानी से समझ सकता है किसी text को समझने के मुकाबले.
Leave a comment